यह ख़बर 06 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कॉमनवेल्थ घोटाला : सीबीआई की चौथी एफआईआर

खास बातें

  • कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली और नोएडा में चार कंपनियों के कुल 10 ठिकानों पर छापे मारे।
नई दिल्ली:

कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली और नोएडा में चार कंपनियों के कुल 10 ठिकानों पर छापे मारे। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने बाज़ार भाव से ज्यादा कीमत पर कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सामान बेचा। सीबीआई ने घोटालों के सिलसिले में एक और एफ़आईआर दर्ज की है। नई प्राथमिकी में खेलों के महानिदेशक वीके वर्मा का नाम शामिल है। यह सीबीआई की चौथी एफ़आईआर है जो ओवरलेज़ कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी है। सीबीआई ने बुधवार को ही आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com