नई दिल्ली:
कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने गुरुवार को दिल्ली और नोएडा में चार कंपनियों के कुल 10 ठिकानों पर छापे मारे। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने बाज़ार भाव से ज्यादा कीमत पर कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सामान बेचा। सीबीआई ने घोटालों के सिलसिले में एक और एफ़आईआर दर्ज की है। नई प्राथमिकी में खेलों के महानिदेशक वीके वर्मा का नाम शामिल है। यह सीबीआई की चौथी एफ़आईआर है जो ओवरलेज़ कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी है। सीबीआई ने बुधवार को ही आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉमनवेल्थ घोटाला, सीबीआई, छापा, एफआईआर