विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

कॉमेडी कलाकार कीकू शारदा को डेरा प्रमुख से मिली माफी, लेकिन फिर गिरफ्तार

कॉमेडी कलाकार कीकू शारदा को डेरा प्रमुख से मिली माफी, लेकिन फिर गिरफ्तार
टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पलक के किरदार से मशहूर हुए हास्य कलाकार कीकू शारदा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कीकू के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की नकल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

रिहाई के बाद फिर गिरफ्तारी
पुलिस ने 40 साल के कीकू को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हरियाणा पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था। कीकू को रिमांड पर भेजे जाने के कुछ घंटे बाद सीजेएम कौशिक ने उन्हें शाम को एक लाख रुपये का मुचलका भरने पर जमानत दे दी। हालांकि कीकू जब जमानत पर रिहाई के तत्काल बाद दिल्ली के रास्ते में थे, तो हरियाणा पुलिस के एक दल ने शाम को फतेहाबाद में एक बार फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहां आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने) के तहत उनके खिलाफ अलग से एक मामला दर्ज था। यह जानकारी कैथल के एसपी किशन मुरारी ने दी। उन्होंने कहा कि कीकू को गुरुवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

डेरा प्रमुख बोले, माफी मांग ली है, तो शिकायत नहीं
जमानत का आदेश डेरा प्रमुख के एक ट्वीट के बाद आया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं ऑनलाइन गुरुकुल की शूटिंग में व्यस्त था। अभी पता चला कि भक्त कीकू के कृत्य से आहत हैं। अगर उन्होंने माफी मांग ली है तो मेरी तरफ से कोई शिकायत नहीं है।' गौरतलब है कि कीकू शारदा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी उदय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
कीकू शारदा को बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत गिरफ्तार कर कैथल में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
 

कीकू ने माफी मांगी
कीकू ने गिरफ्तारी के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए माफी मांगी और कहा कि वह तो कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था। कीकू ने कहा, 'मुझे एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप अभिनय करने का निर्देश भी दिया गया था।' उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन टेलीविजन चैनल और किसी अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कीकू ने कहा कि उनका मकसद मात्र जनता का मनोरंजन करना था और किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था।

इसी महीने की शुरुआत में भी कीकू ने उस एपिसोड का ज़िक्र किया था, जिसकी वजह से यह विवाद हुआ। कीकू ने कहा था, "यह एक संयोग मात्र था... और यह दुर्भाग्यपूर्ण था... मुझे अफसोस है कि लोगों को इससे दुःख हुआ..." इससे पहले पिछले साल के अंतिम सप्ताह में कीकू ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी माफी मांगी थी...
 
खट्टर बोले, मामले से राज्य सरकार का लेना-देना नहीं
डेरा अनुयाइयों का आरोप है कि कीकू ने 27 दिसंबर को प्रसारित हुए शो के एक एपिसोड में गुरमीत राम रहीम की नकल उतारकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कीकू की गिरफ्तारी से राज्य सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने चंडीगढ़ में कहा, 'यह कानून व्यवस्था का विषय है। एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस उसके अनुसार काम करेगी।' उन्होंने कहा, 'कानून अपना काम करेगा। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।' बीजेपी नेता खट्टर से पूछा गया था कि क्या हास्य कलाकार की गिरफ्तारी असहिष्णुता का एक और मामला नहीं है।

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के निर्माता और प्रस्तोता कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरिये कीकू के प्रति एकजुटता दिखाते हुए कहा, 'मैं संत राम रहीम जी 'इंसा' से गुजारिश करता हूं कि इस मामले में मीडिया के सामने आएं और इस कलाकार, जो दुनिया में सिर्फ खुशी फैलाने के लिए काम करता है, का समर्थन करके मानवता की सुंदर मिसाल पेश करें। आइए शांति और खुशी के लिए मिलकर काम करें।' डेरा अनुयाइयों ने कीकू के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप तो YSRCP ने भी दिया जवाब
कॉमेडी कलाकार कीकू शारदा को डेरा प्रमुख से मिली माफी, लेकिन फिर गिरफ्तार
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com