विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2013

सर्दी का कहर : 10 सालों में आज दिसंबर का सबसे ठंडा दिन

नई दिल्ली:

देश के उत्तर और पूर्वी इलाकों में सर्दी का कहर जारी है। उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा 5 डिग्री के नीचे चला गया है।

उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली में पारा 2.4 डिग्री पहुंच गया। 10 सालों में यह सबसे ठंडा दिसंबर है।

पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर जारी है। इन इलाकों में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम रह रहा है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से जम्मू−कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बारिश और बर्फबारी और बढ़ेगी। साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में गरज से साथ बारिश होने की भी आशंका जताई जा रही है।

वहीं पूर्वी भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। आज सुबह से ही पश्चिम बंगाल, सिक्कम, बिहार में घना कोहरा छाया हुआ है।

इन इलाकों में विजिबलिटी 200 मीटर से कम है। वहीं पश्चिम बंगाल के कई शहरों में विजिबलिटी 50 मीटर से भी कम है। कोहरे की वजह से इन इलाकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत में ठंड, दिल्ली में सर्दी, देश का मौसम, मौसम विभाग, Cold Waves In India, Temperature In Delhi, Weather Of India