महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रावसाहब दानवे के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज़

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रावसाहब दानवे के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज़

रावसाहब दानवे ने हालिया नगरपरिषद चुनाव में नोट के बदले वोट की भूमिका का समर्थन किया था

मुंबई:

महाराष्ट्र चुनाव आयोग के आदेश पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष रावसाहब दानवे के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो चुका है. दानवे ने हालिया नगर परिषद चुनाव में नोट के बदले वोट की भूमिका का समर्थन किया था.

रावसाहब दानवे ने जालना में अपने भाषण में कहा था कि, वोटर के घर चुनाव से पहले अगर लक्ष्मीजी आएं तो वे उसका अपमान न करें. लक्ष्मीजी का स्वागत करें.

दानवे के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य चुनाव आयोग के पास शिकायत की थी. उनके बयान को मतदाताओं को भ्रमित करने वाला बयान कहा गया और कार्रवाई की मांग की गई. जिसके बाद चुनाव आयोग ने रावसाहब दानवे से स्‍पष्‍टीकरण मांगा था. आयोग को भेजे अपने जवाब में दानवे ने कहा कि, उन्होंने भगवान का नाम लिया है और यह ग़लत नहीं है.

आयोग ने इस जवाब को संतोषजनक न मानते हुए दानवे पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए. जिस पर अमल करते हुए पैठण पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें