
प्रतीकात्मक फोटो.
जम्मू:
स्थानीय अदालत ने गलत ब्रांडिंग के एक मामले में शुक्रवार को हिन्दुस्तान कोका कोला ब्रेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया. यह याचिका खाद्य सुरक्षा विभाग ने दायर की थी.
खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक जम्मू के खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉक्टर परवेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने गंगयाल स्थित हिन्दुस्तान कोकाकोला ब्रेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड की ईकाई का निरीक्षण किया था. टीम ने वहां से नमूने लिए थे.
जांच में कंपनी गलत ब्रांडिंग करने की दोषी पाई गई. जांच के आधार पर ही विभाग ने अदालत में कंपनी के खिलाफ मुकदमा किया था.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं