नई दिल्ली:
कोयला घोटाले में बतौर कोयला मंत्री काम करते हुए शक के घेरे में आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह भी कानून से ऊपर नहीं है और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही सीबीआई जांच के लिए तैयार है। मनमोहन सिंह का कहना है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
हाल ही में सीबीआई ने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में सीबीआई ने एक सक्षम अधिकारी की बात कही है और यह सक्षम अधिकारी खुद प्रधानमंत्री हैं।
इस बात पर तमाम सवाल सीबीआई पीएमओ से पूछ चुकी है। साथ ही सीबीआई ने 1.86 लाख करोड़ के इस कथित घोटाले में पीएमओ से तमाम फाइलें तलब की हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं