
नई दिल्ली:
कोयला घोटाले से संबंधित सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री ने शनिवार को उनके और कानूनमंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया।
मनमोहन सिंह ने इस आरोप का जवाब देने से भी इनकार कर दिया कि खुद को बचाने के लिए उन्होंने कानूनमंत्री का इस्तेमाल किया। राष्ट्रपति भवन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले को लेकर उनके इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा कि यह पहला अवसर नहीं है, जब विपक्ष इस तरह की मांग कर रहा है।
उन्होंने कहा, पिछले नौ साल में यह पहला मौका नहीं है, कितनी बार.. (उन्होंने इस्तीफे की मांग की है), लेकिन मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे संसद की कार्यवाही चलने दें। प्रधानमंत्री ने कहा, संसद की कार्यवाही ठप करके, हम हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं। सारा विश्व हम पर हंस रहा है। जो भी मुद्दे हों, उन पर चर्चा हो सकती है, संसद में उचित बहस और बातचीत के जरिये नतीजों पर पंहुचा जा सकता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानूनमंत्री अश्विनी कुमार से इस्तीफा देने को कहेंगे, सिंह ने दो टूक कहा, कानूनमंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है। मामला अदालत में है। यह न्यायाधीन है। मेरे लिए कुछ करना उचित नहीं होगा। लेकिन कानूनमंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता है।
मनमोहन सिंह ने इस आरोप का जवाब देने से भी इनकार कर दिया कि खुद को बचाने के लिए उन्होंने कानूनमंत्री का इस्तेमाल किया। राष्ट्रपति भवन में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले को लेकर उनके इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज करते हुए कहा कि यह पहला अवसर नहीं है, जब विपक्ष इस तरह की मांग कर रहा है।
उन्होंने कहा, पिछले नौ साल में यह पहला मौका नहीं है, कितनी बार.. (उन्होंने इस्तीफे की मांग की है), लेकिन मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे संसद की कार्यवाही चलने दें। प्रधानमंत्री ने कहा, संसद की कार्यवाही ठप करके, हम हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं। सारा विश्व हम पर हंस रहा है। जो भी मुद्दे हों, उन पर चर्चा हो सकती है, संसद में उचित बहस और बातचीत के जरिये नतीजों पर पंहुचा जा सकता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानूनमंत्री अश्विनी कुमार से इस्तीफा देने को कहेंगे, सिंह ने दो टूक कहा, कानूनमंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है। मामला अदालत में है। यह न्यायाधीन है। मेरे लिए कुछ करना उचित नहीं होगा। लेकिन कानूनमंत्री के इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोयला घोटाला, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कानूनमंत्री, अश्विनी कुमार, Coal Scam, PM Manmohan Singh, Law Minister, Ashwini Kumar