विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2011

सीएमओ हत्याकांड में न्यायिक जांच के आदेश

लखनऊ: लखनऊ में दो सीएमओ की हत्या के आरोपी डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान की रहस्यमय हालात में मौत के मामले में जेलर डिप्टी जेलर समेत जेल के पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सचान की जेल के अस्पताल में मौत हो गई थी जिसे पुलिस आत्महत्या बता रही है जिन हालात में सचान की मौत हुई है उससे अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल, ये पूरा मामला नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में हुए घोटाले से जुड़ा है। इस मिशन के लिए आए कई हज़ार करोड़ रुपये का ज़िम्मा मारे गए दो सीएमओ पर था और सचान पर आरोप था कि उन्होंने घोटाले पर परदा डालने के लिए उनकी हत्या करवा दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीएमओ, हत्याकांड, जेलर सस्पेंड, जांच, आदेश