Ayodhya Deepotsav 2020 : दीपावली के अवसर पर अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में भाग लेने पहुंचे यूपी के सीएण योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राम जन्मभूमि स्थल पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और भगवान की मंगल आरती की. इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं. बता दें कि अयोध्या में तीन दिनों तक होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन किया गया है.
आज शाम को अयोध्या की राम की पैड़ी पर दीपोत्सव होगा. दिव्य दीपोत्सव में इसबार दीपों की माला के जरिए प्रभु राम व भक्त हनुमान के विविध स्वरूपों के दर्शन होगें.
#WATCH: CM Yogi Adityanath offers prayers to Lord Ram at Ram Janmabhoomi site.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2020
The Chief Minister is in Ayodhya to take part in Deepotsav 2020. pic.twitter.com/fj3FjecdNj
इस आयोजन के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वालेंटियर्स ने दीपों को निर्धारित स्वरूपों में गुरुवार को भी सजा दिया है. यह दीप आज शाम पांच बजे प्रकाशमान होंगे. विवि के इस बार अपने आठ घाटों पर विशेष धार्मिक व सामाजिक संदेश देने वाली दीपों की डिजाइन तैयार की है.
#WATCH Ayodhya's Ram ki Paidi ghats decorated with diyas for 'Deepotsav' today. 5.51 lakh earthen lamps will be lit at the ghats today evening pic.twitter.com/S7v30jRBFP
— ANI UP (@ANINewsUP) November 13, 2020
राम की पैड़ी के घाटों पर लाखों दीपों को सजा रहे युवाओं में इसबार नया विश्व रिकार्ड बनाने का उत्साह है. अवध विवि की ओर से 24 घाटों पर गुरुवार को दीपों के पैटर्न मानकों के अनुरूप लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है. सभी घाटों पर 5 लाख 51 हजार दीप सजाए गए हैं.
अयोध्या में इस बार की दीवाली होगी और खास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम
विवि की दीप गणना टीम ने दीपों की काउंटिंग की है. दीपोत्सव-2020 में दीप जलाने का लक्ष्य काफी बड़ा है. इसी कारण बड़े पैमाने पर मोबाइल टीमें भी लगाई गइ है. विशेष परिस्थितियों में ये टीमें दीए जलाने में स्वयंसेवकों का सहयोग करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं