विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

...जब ऑटो में सवार होकर मीटिंग में पहुंचीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

...जब ऑटो में सवार होकर मीटिंग में पहुंचीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऑटो रिक्शा की सवारी करके सबको हैरत में डाल दिया। हुआ यूं कि राजस्थान की कला एवं संस्कृति को देश और दुनिया में पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने जयपुर में ऑटो रिक्शा को प्रदेश की लोक कथाओं पर आधारित चित्रों से सजाने की अनूठी पहल की है।

इस तरह से तैयार करीब दस ऑटोरिक्शा जब उनके पास निरीक्षण के लिए पहुंचे तो मुख्यमंत्री ने एक रिक्शा में बैठकर कहा, मुझे रामबाग के पास छोड़ दो। रिक्शा था महमूद कुरैशी का। मुख्यमंत्री को एक मीटिंग के लिए कन्वेंशन सेंटर जाना था। मुख्यमंत्री ने ऑटो ड्राइवर से उन्हें वहां ले जाने का आग्रह किया और ऑटो में बैठकर रवाना हो गईं।

ये ऑटो राजस्थान पार्टनरशिप समिट के लिए तैयार किए गए हैं। ये सिर्फ यात्रियों को ही नहीं घुमाएंगे, बल्कि राजस्थान की कला का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। करीब 100 ऑटो रिक्शा पर राजस्थान की विभिन्न विधाओं के पेटिंग्स चित्रित किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, वसुंधरा राजे, ऑटो रिक्शा, जयपुर, Auto Richshaw, Chief Minister, Vasundhara Raje, Jaipur, Rajasthan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com