विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

कश्मीर हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलीं मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती

कश्मीर हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलीं मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर: कश्मीर में जारी अशांति के 57 दिन बाद आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों की गोलाबारी में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलीं. उन्होंने कहा कि सभी को राज्य में शांति बहाली के लिए प्रयास करने चाहिए.

फेसबुक पोस्ट में महबूबा ने लिखा, 'मारे गए मसहूक अहमद के परिवार से मुलाकात की. कुलगाम के कुंद में गोलाबारी के दौरान उनकी मौत हो गई थी. दुख संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.' यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री हिंसा में मारे गए लोगों में से किसी के घर पहुंचीं. इससे पहले गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से उन्होंने 21 जुलाई को दक्षिण कश्मीर में मुलाकात की थी, लेकिन यह मुलाकात सरकारी स्थल पर हुई थी.

मुख्यमंत्री ने परिवार से मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीरें और लघु वीडियो भी फेसबुक पेज पर पोस्ट की.

उन्होंने लिखा है, 'मानवीय जीवन की क्षति तो सबसे बड़ी त्रासदी है. सभी को जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए प्रयास करना चाहिए'. आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांत हालात बन गए थे और इस दौरान अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, महबूबा मुफ्ती, कुलगाम, मसहूक अहमद, कश्‍मीर हिंसा, Kahsmir, Kahsmir Unrest, Kulgam District, Mashooq Ahmed, Kashmir Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com