विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

भाजपा अध्यक्ष घोष के बयान की ममता बनर्जी ने की निंदा, कहा- बंगाल में गोली नहीं चलेगी

घोष के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल ने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि केंद्र सरकार को इस अपराध के लिए घोष को गोली मार देनी चाहिए.

भाजपा अध्यक्ष घोष के बयान की ममता बनर्जी ने की निंदा, कहा- बंगाल में गोली नहीं चलेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भाजपा शासित राज्यों में CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों को कुत्तों की तरह गोली चलाकर मारा गया.' ममता ने कहा कि राज्य पुलिस आंदोलनकारियों पर गोली नहीं चलाएगी. घोष के विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल ने नाराजगी भरे स्वर में कहा कि केंद्र सरकार को इस अपराध के लिए घोष को गोली मार देनी चाहिए.

बनर्जी ने घोष का नाम लिए बिना कहा कि किसी नेता को लोगों पर गोली चलाने के लिए कहना शोभा नहीं देता. बनर्जी ने कहा, ‘आपमें से कई चाहते हैं कि बंगाल में गोली चले और इसलिए आप सब ये नाटक कर रहे हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कुछ अप्रिय होता है तो इस तरह की घटनाओं के लिए उकसा रहे लोगों की जिम्मेदारी होगी. तृणमूल की बीरभूम जिला इकाई के प्रमुख मंडल ने कहा, ‘दिलीप घोष को गोली चलाकर मार दिया जाना चाहिए. अगर किसी ने सबसे पहले सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है तो वही है.' 

CAA पर बोले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, कहा- भारत में जो हो रहा है वह दुखद है

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार को दिलीप घोष को गोली चलाकर मार देना चाहिए.' वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘दिलीप बाबू हमें बताइए कि आपके बयानों को निजी राय माना जाए या आपकी पार्टी की राय.'


VIDEO: प्राइम टाइम: नागरिकता कानून के खिलाफ आखिर क्या है विपक्ष की रणनीति?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com