विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2021

CM खट्टर ने PM मोदी को जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर दी बधाई, करनाल और किसान आंदोलन पर भी चर्चा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम खट्टर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी.

CM खट्टर ने PM मोदी को जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर दी बधाई, करनाल और किसान आंदोलन पर भी चर्चा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी से की मुलाकात. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. सीएम खट्टर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी. पीएम से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को मैंने उनके जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व संध्या बधाई दी. काफी समय से प्रधानमंत्री जी से मिलना नहीं हुआ था. 

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी-मेरी विरासत आदि विषयों पर पीएम मोदी से बातचीत हुई. सीएम खट्टर ने कहा, ''मैंने उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण दिया है. हमारे रेलवे ऑरबिटल कॉरिडोर जो पेएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे) के साथ-साथ बनने वाला है. उसके शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया है. वे शिलान्यास करने के लिए आएंगे तो हमारे लिए सौभाग्य का विषय होगा.''

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''किसान आंदोलन की स्थिति के बारे में उन्होंने पूछा है. मैंने उन्हें करनाल की घटना की जानकारी भी दी. सुप्रीम कोर्ट ने जो रास्ता खोलने के लिए हमें निर्देश दिए हैं, उसपर भी चर्चा हुई है.''

- - ये भी पढ़ें - -
"...18 की उम्र से BJP के लिए काम कर रहा हूं, अब भी करता रहूंगा", गुजरात का CM नहीं बनाए जाने पर बोले नितिन पटेल
गुजरात में असंतोष के हल्‍केफुल्‍के सुरों के बीच नई कैबिनेट ने ली शपथ
कौन हैं गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, 5 प्वाइंट्स में जानें उनके बारे में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com