Gujarat CM Oath : गुजरात में सभी दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को बीजेपी ने मुख्यमंत्री घोषित किया है. इन्हीं दावेदारों में शामिल गुजरात के डिप्टी सीएम ने खुद को कमान न सौंपे जाने को लेकर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. नितिन पटेल (Nitin Patel) ने कहा कि वह भूपेंद्र पटेल को CM बनाए जाने से नाराज नहीं हैं. नितिन पटेल ने कहा कि वो 18 साल की उम्र से ही बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. वो पार्टी की सेवा करते रहेंगे.भूपेंद्र पटेल को सोमवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ (Gujarat Chief Minister) दिलाई जानी है.
I'm not upset (on the party naming Bhupendra Patel as CM). I've been working in BJP since I was 18 & will keep on working. Whether I get a position in the party or not, I will continue serving in the party: Gujarat Dy CM Nitin Patel pic.twitter.com/FOmMeCIU1O
— ANI (@ANI) September 13, 2021
नितिन पटेल ने यह भी कहा कि भूपेंद्र पटेल उनके पुराने पारिवारिक मित्र हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भूपेंद्र पटेल को धन्यवाद भी दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि वो हम उन्हें मुख्यमंत्री पद पद देखकर खुश होंगे. भूपेंद्र पटेल ने उनसे मार्गदर्शन भी मांगा है. नितिन पटेल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह गुजरात आ रहे हैं और वो उनकी अगवानी करने एय़रपोर्ट पर जाएंगे.
Bhupendra Patel is my old family friend. I congratulated him. We will be happy to see him take oath as CM. He has also asked for my guidance whenever needed: Gujarat Deputy CM Nitin Patel pic.twitter.com/1ihmI1OGlf
— ANI (@ANI) September 13, 2021
गौरतलब है कि गुजरात में नितिन पटेल को मुख्यमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था. दरअसल, जब आनंदीबेन पटेल से पिछले गुजरात चुनाव के पहले इस्तीफा लिया गया था, तब भी नितिन पटेल को सीएम बनाए जाने के प्रबल आसार थे, लेकिन बाजी विजय रूपाणी के हाथ लगी थी.
अब एक बार फिर जब मुख्यमंत्री बनने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं तो सबको चौंकाते हुए भूपेंद्र पटेल का चुनाव किया गया. नितिन पटेल के अलावा केंद्रीय मंत्री मनुसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, आर.सी फालदू और प्रफुल्ल खोडा का नाम भी सीएम पद की रेस में बताया जा रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं