विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

मुख्यमंत्री फडणवीस सदन में वह बोल गए जो अब तक किसी सीएम ने नहीं कहा!

मुख्यमंत्री फडणवीस सदन में वह बोल गए जो अब तक किसी सीएम ने नहीं कहा!
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को अभूतपूर्व मामला हुआ. इसके केंद्र में आए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस. मुख्यमंत्री ने विपक्षी कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई करने की धमकी दे डाली.

मुख्यमंत्री की धमकी बनी आश्चर्य का विषय  
दरअसल, मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ था भी नहीं, लेकिन उनके अचानक सदन में गुस्सा होने और विपक्षी सदस्य को धमकी देने को लेकर आश्चर्य जाहिर हो रहा है. कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने सदन में मुंबई की सड़कों के गड्ढों का जिक्र करते हुए इन कामों से जुड़ी एक कंपनी से बीजेपी के मंत्री के रिश्ते होने का जिक्र किया. इस पर विधायक को विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने मंत्री का नाम लेने को कहा. इस पर जब बीजेपी की मंत्री पंकजा मुंडे का नाम सदन में लिया गया तो मुख्यमंत्री फडणवीस का पारा चढ़ गया. वे अपनी कुर्सी से खड़े होकर जोर से बोले कि ''ऐसे दावे सदन के नियमों के अधीन रहकर नहीं हो सकते. ऐसी बातों के खिलाफ चूंकि कोर्ट में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती लिहाजा मैं ऐसे दावे करने वाले के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाऊंगा.''

विपक्ष के विधायक को धमकाने वाले पहले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री फडणवीस का यह बयान चौंकाने वाला था. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने इस पर अचरज जाहिर करते हुए कहा कि ''सदन में विपक्ष के विधायक को धमकी देने वाले फडणवीस राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं. सरकार अपने मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामलों को स्वीकार कर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार, विशेषाधिकार हनन, धमकी, महाराष्ट्र, Maharashtra Assembly, CM Devendra Fadnavis, Congress MLA, Vijay Wadettiwar, Threatens
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com