विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2015

राजा-महाराजाओं को हजम नहीं हो रहा साधारण व्यक्ति : सीएम चौहान का पलटवार

राजा-महाराजाओं को हजम नहीं हो रहा साधारण व्यक्ति : सीएम चौहान का पलटवार
शिवराज सिंह चौहान की फाइल फोटो
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि उनकी विश्वसनीय कम है और इसलिए वह अपने आरोपों को विश्वस्त बनाने के लिए राज्य के सारे कांग्रेसी नेताओं को ले आए।

चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दिग्विजय की विश्वसनीयता कम है और इसलिए वह इतने सारे कांग्रेस नेताओं को ले आए।’’ मुख्यमंत्री कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों का जवाब दे रहे थे जिसमें राज्य में 2013 में हुए व्यापमं घोटाले के सबूतों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक के बाद एक चुनाव जीत रहे हैं और लगातार लोगों का विश्वास जीत रहे हैं। ‘‘हम अथक रूप से लोगों की सेवा कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजा और महराजाओं को यह हजम नहीं हो रहा है कि साधारण व्यक्ति कई सालों से राज्य का मुख्यमंत्री बना हुआ है और इसलिए वह लोगों के दिमाग में शक पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि आज दिन में, कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले को लेकर चौहान पर हमला बोला था और आरोप लगाया था कि कंप्यूटर से जब्त की गई मूल एक्सेल शीट के साथ उनको और उनके परिवार को बचाने के लिए छेड़छाड़ की गई है और उनका इस्तीफा मांगा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, व्यापम घोटाला, शिवराज सिंह चौहान, Digvijay Singh, दिग्विजय सिंह, Madhya Pradesh, Vyapam Scam, Shivraj Singh Chauhan