विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गंगा की सफाई को बताया पूजा करने जैसा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गंगा की सफाई को बताया पूजा करने जैसा
राष्ट्रपति ने हावड़ा स्थित मंदिर में 51 फुट ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण किया
कोलकाता: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि हिंदुओं की पवित्र मान्यता के अनुसार गंगा की सफाई गंगा की पूजा है। राष्ट्रपति ने हावड़ा में सेठ बंशीधर जालान स्मृति मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यह बात कही। मंदिर में स्थापित 51 फुट ऊंची प्रतिमा में पांच चेहरे हैं और यह पूर्वी भारत की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा है।

मुखर्जी ने कहा कि सभी धर्मों का संदेश प्रेम, करुणा और मानवता है। उन्होंने कहा, 'यह संदेश तालमेल के साथ समाज को आगे बढ़ाता है।' प्रणब ने मंदिर के अधिकारियों को गंगा तट पर शिव का एक सुंदर मंदिर और प्रतिमा बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने मंदिर के अधिकारियों से गंगा को साफ करने और नदी को प्रदूषण से रोकने के कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई जरूरी है, क्योंकि यह नदी की पूजा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गंगा, गंगा की सफाई, बंशीधर जालान स्मृति मंदिर, हावड़ा, President Pranab Mukerjee, Ganga, Howrah, Cleaning Ganga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com