विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

जम्मू-कश्मीर में पहली बार आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन के दौरान झड़प

जम्मू-कश्मीर में पहली बार आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन के दौरान झड़प
21 किमी लंबी हाफ मैराथन को हजरतबल में कश्मीर यूनिवर्सिटी से हरी झंडी दिखाई गई थी
श्रीनगर: श्रीनगर में आयोजित हुई पहली अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन के दौरान विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। हजरतबल इलाके में कार्यक्रम स्थल पर युवकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। युवकों ने नारेबाजी की और सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कुछ लोगों ने मंच पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकीं। पुलिस के मुताबिक इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और स्थिति अब नियंत्रण में है। 21 किलोमीटर लंबी इस हाफ मैराथन को हजरतबल में कश्मीर यूनिवर्सिटी से सुबह 6:30 बजे हरी झंडी दिखाई गई थी।

इस मैराथन के लिए 15 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इसमें करीब 15 अंतरराष्ट्रीय एथलीट ने भी हिस्सा लिया। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन बाद में तनाव बढ़ने के कारण उन्होंने अपनी भागीदारी रद्द कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मैराथन, जम्मू-कश्मीर, हजरतबल, घाटी में हाफ मैराथन, श्रीनगर, Kashmir Marathon, Jammu-Kashmir, Hazratbal, Half-marathon In Kashmir, Sri Nagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com