विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2013

दिल्ली : पुलिस और मेवात गिरोह के बीच मुठभेड़, एक बदमाश की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में पीतमपुरा के लोकविहार में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि तीन बदमाश घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये बदमाश मेवाती गिरोह के थे।

गौरतलब है कि इस गिरोह के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया और लोकविहार पहुंचने पर बदमाशों को रोकने के लिए उनकी गाड़ी के टायर पर गोली चलाई, जिसके बाद दोनों तरफों से फायरिंग शुरू हो गई।

इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायलों को महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी बदमाश एक मिनी ट्रक में सवार थे। मेवाती गिरोह का हाथ कई बड़ी वारदातों में रहा है। पिछले साल इस गिरोह के करीब 120 सदस्य पकड़े गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेवात गिरोह, दिल्ली पुलिस, पुलिस से मुठभेड़, Mewat Gang, Delhi Police