CAA Protest: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध आज भी रहेगा जारी, इन राज्यों में प्रदर्शन

भीम आर्मी आज दिल्ली में जामा मस्जिद से लेकर इंडिया गेट तक मार्च निकालेगी. प्रदर्शनकारियों द्वारा शुक्रवार दोपहर एक बजे शाहीन बाग में चक्का जाम करने की तैयारी है.

CAA Protest: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध आज भी रहेगा जारी, इन राज्यों में प्रदर्शन

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देशभर में हो रहा नागरिकता कानून का विरोध
  • दिल्ली और राजस्थान में शुक्रवार को प्रदर्शन
  • मंगलुरु में प्रदर्शन के दौरान 2 की मौत
नई दिल्ली:

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का पुरजोर विरोध हो रहा है. बीता दिन देश के अलग-अलग शहरों से प्रदर्शन की खबरों के बीच बीत गया. कुछ जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया. बसों और गाड़ियों में आगजनी की खबरें मिलीं. मंगलुरु में दो और लखनऊ में एक शख्स की मौत हो गई. राज्यों ने एहतियातन संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी. आज (शुक्रवार) भी इस कानून के विरोध में प्रदर्शन होंगे. भीम आर्मी आज दिल्ली में जामा मस्जिद से लेकर इंडिया गेट तक मार्च निकालेगी. प्रदर्शनकारियों द्वारा शुक्रवार दोपहर एक बजे शाहीन बाग में चक्का जाम करने की तैयारी है.

गैर कानूनी हिरासत और धारा 144 के विरोध में शाम पांच बजे इंडिया गेट पर प्रदर्शन होगा. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन आज भी बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है.

CAA को लेकर हिंसा पर बोले CM योगी, उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर करेंगे नुकसान की भरपाई

बीते गुरुवार लखनऊ में हुई हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी में शनिवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद दी हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में गुरुवार देर रात निर्देश जारी किया. अवस्थी ने सरकारी आदेश में कहा है, 'यह आदेश 19 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे से 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.'

...जब पूर्व PM मनमोहन सिंह ने किया था CAA का समर्थन, BJP ने VIDEO शेयर कर कांग्रेस को घेरा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई हिंसा को लेकर कहा, 'लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर कांग्रेस, सपा और वाम दलों ने पूरे देश को आग में झोंक दिया है. अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.'

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- NRC फिलहाल असम के लिए, विपक्ष कर रहा लोगों को गुमराह  

दूसरी ओर राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ता कानून के समर्थन और राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा इसे लागू नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार को जयपुर में रैली निकाली जाएगी. बीजेपी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कहा, 'नागरिकता कानून के समर्थन और राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा इसे टाले जाने के विरोध में शुक्रवार को शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक रैली, प्रदर्शन और सभा होगी. इसके बाद बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन देगा.'

VIDEO: लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उग्र हुआ प्रदर्शन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com