Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देवेंद्र फड़णवीस ने कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं
लातूर में निलंगा हैलीपैड से उड़ा था हेलीकॉप्टर
उतरते हुए हेलीकॉप्टर तारों में फंस गया
हादसे के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री समेत सभी यात्रियों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव प्रवीण परदेशी समेत मुख्यमंत्री के निजी सहायक केतन पाठक और अभिमन्यु पवार इस हेलीकॉप्टर में सवार थे.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने NDTV इंडिया को फ़ोन पर दी हुई प्रतिक्रिया में कहा है कि महाराष्ट्र की जनता के आशीर्वाद से और भगवान की असीम अनुकंपा से मैं सुरक्षित हूं. आप चिंता न करें. मैं जल्द ही मुंबई लौट रहा हूं. मेरे साथ हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. बस, केतन पाठक को थोड़ी-सी चोट आई है.

दो हफ्ते में यह दूसरा वाकया है कि देवेंद्र फडणवीस के हेलीकॉप्टर उड़ान में बाधा आई हो. 12 मई 2017 को नक्सलवाद प्रतिबंध के कामों का जायजा लेने गढ़चिरौली पहुंचे फडणवीस के हेलीकॉप्टर में ख़राबी के चलते वह मुख्यमंत्री के सवार होने के बाद उड़ान ही नहीं भर सका था. जिस वजह से मुख्यमंत्री को सड़क के रास्ते नक्सल प्रभावित इलाके से सफ़र करते हुए नागपुर पहुंचना पड़ा था. गुरुवार के हादसे की सूचना मिलते ही बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर उनका और साथियों का हालचाल पूछा. इस दौरान हादसे की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. हालात सामान्य होने के बाद मुख्यमंत्री अपने साथियों को लेकर सड़ के रास्ते लातूर पहुंचे और वहां से हवाई जहाज से मुंबई तक का सफर तय किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं