
आईआईटी टॉपर चित्रांग मुर्दिया
उदयपुर:
राजस्थान के उदयपुर के 17 साल के चित्रांग मुर्दिया ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजे में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उसे कुल 360 अंकों में से 334 अंक हासिल हुए हैं।
चित्रांग का कहना है कि 16 आईआईटी संस्थानों में से आईआईटी बॉम्बे उसकी पहली पसंद है और आगे चलकर वह इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस में रिसर्च करना चाहता है।
चित्रांग के मुताबिक रिसर्च के प्रति उसका काफी लगाव है और वह कॉरपोरेट क्षेत्र में नौकरी की बजाय इसे प्राथमिकता देगा। आईआईटी एंट्रेस के इस टॉपर ने कहा कि वह गरीबों औऱ वंचितों की समस्याओं का समाधान ढूंढकर समाज के लिए कुछ करना चाहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चित्रांग मुर्दिया, आईआईटी टॉपर, आईआईटी परीक्षा, आईआईटी जेईई, Chitraang Murdia, IIT JEE, IIT Entrance Test, IIT Topper