बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 में प्रचार का शोर अब थम गया है. लेकिन इस शोर के थमने से चंद मिनट पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वो ऐलान कर दिया जिसने विपक्षी नेताओं से लेकर समर्थक दलों तक को हैरान कर दिया. पूर्णिया जिले के धमदाहा में जेडीयू प्रत्याशी के लिए वोट मांगते समय जनता से कहा दिया कि ये उनका आखिरी चुनाव है.
नीतीश कुमार इस बार के विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उनके इस बयान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने ट्वीट कर तंज कसा और उन्हें हिसाब देने की बात कही .
चिराग ने अपने ट्वीट में कहा, 'नीतीश कुमार ने अभी इस बार के पांच साल का हिसाब तो दिया नहीं है और बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं..'
साहब ने कहा है की यह उनका आख़िरी चुनाव है।इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं।अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर माँगने नहीं आएँगे।अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जे॰डी॰यू॰।फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग ?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 5, 2020
चिराग के तंज पर जवाब देने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक आए. उन्होंने चिराग के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'पांच साल बाद साहब भी रहेंगे और जेडीयू भी लेकिन तुमको निगाहें ढूंढेंगी ना जाने तुम कहां होंगे'
अभी से मान लिया की अगले 5 साल तो साहब ही रहेंगे , 10 तारीख़ का इंतेज़ार तो कर लेते , ख़ैर धन्यवाद , 5 साल बात साहब भी रहेंगे हिसाब भी jdu ही देगी लेकिन “ निगाहे तुमको ढूँढेंगी - ना जाने तुम कहाँ होगे ?? https://t.co/uq8bSlHSD1
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 5, 2020
बता दें कि नीतीश कुमार ने धमदाहा कि रैली में कहा, "आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और ये मेरा आखिरी चुनाव है...अंत भला तो सब भला..बताइये जिताइयेगा ना लेसी सिंह को?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं