विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

दिवंगत पिता को आवंटित बंगले से निकाले जाने पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को भी निशाना बनाया और कहा कि उनके चाचा दिवंगत ‘रामविलास पासवान की स्मृति को अपमानित करने के कुत्सित प्रयासों’ में मूकदर्शक बने रहे.

दिवंगत पिता को आवंटित बंगले से निकाले जाने पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
पासवान ने कहा कि वह कोई ऐरा-गैरा मंत्री नहीं था, बल्कि शीर्ष पांच मंत्रियों में शामिल व्यक्ति था.
पटना:

अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को राष्ट्रीय राजधानी में आवंटित बंगला ‘12 जनपथ' से बेदखल किये गये लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि इस घटनाक्रम में उन्हें साजिश की बू आती है. पासवान ने आरोप लगाया कि जिस दिन उन्हें उस बंगले से बाहर किया गया, उससे एक दिन पहले तक उन्हें एक ‘शीर्ष केंद्रीय मंत्री' ने आश्वासन दिया था कि उन्हें घर नहीं छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने संदेह जताया कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘अपमानित' करने के लिए कोई भूमिका अदा की है?

पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को भी निशाना बनाया और कहा कि उनके चाचा दिवंगत ‘रामविलास पासवान की स्मृति को अपमानित करने के कुत्सित प्रयासों' में मूकदर्शक बने रहे.

उन्होंने कहा कि उन्हें बंगले से बेदखल किये जाने से एक रात पहले एक कैबिनेट मंत्री ने बुलाकर आश्वस्त किया था कि वह (पासवान) उसी बंगले में रुकेंगे. पासवान ने कहा कि उस मंत्री ने एक अधिकारी को फोन करके कहा था, ‘‘चिराग पर कठोर रवैया न अपनाएं, क्योंकि वह बिहार के भविष्य हैं.''

पासवान ने कहा कि वह कोई ऐरा-गैरा मंत्री नहीं था, बल्कि शीर्ष पांच मंत्रियों में शामिल व्यक्ति था. उन्होंने कहा कि समय आने पर वह उस मंत्री का नाम भी उजागर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:
“BJP ने हनुमान के बंगले में ही लगाई आग”: चिराग पासवान से बंगला खाली कराने पर बोले राजद नेता तेजस्वी यादव
चिराग पासवान को सरकारी बंगले से निकाले जाने के खिलाफ उनकी मां की याचिका खारिज, दिल्ली HC नहीं देगा दखल
रामविलास पासवान के नाम से अलॉट बंगले को चिराग पासवान से खाली कराने पहुंची टीम

बिहार में एलजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com