विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2018

चीनी सैनिक जुलाई में अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में घुस आए थे, भारतीय सुरक्षाबलों की आपत्ति के बाद लौटे

वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर भारत की तरफ आए चीनी सैनिक भारतीय सुरक्षा कर्मियों के आपत्ति जताने पर वापस चले गए

चीनी सैनिक जुलाई में अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में घुस आए थे, भारतीय सुरक्षाबलों की आपत्ति के बाद लौटे
प्रतीकात्मक फोटो.
ईटानगर/ नई दिल्ली: इस जुलाई के महीने में चीनी सैनिकों का एक समूह अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर कुछ वक्त के लिए भारत की तरफ आ गया लेकिन भारतीय सुरक्षा कर्मियों के आपत्ति जताने पर वे वापस चले गए. सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह ‘उल्लंघन नहीं था’ और वास्तविक नियंत्रण रेखा की अलग-अलग धारणा के कारण चीनी सेना के कर्मी भारतीय क्षेत्र में आ गए थे. सूत्रों ने बताया कि घटना 25 जुलाई के आसपास की है. ईटानगर में सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सदस्य निनोंग इरिंग ने मीडियो रिपोर्टों और दिबांग घाटी में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार को अरुणाचल प्रदेश में ‘चीनी उल्लंघन’ के मुद्दे को बीजिंग के साथ उठाना चाहिए.

अब उत्‍तराखंड में 3.5 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक, अगस्‍त में तीन बार LAC को किया पार

चीन की सेना के करीब 300 सैनिकों ने जुलाई के शुरू में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के देमचोक इलाके में घुसपैठ की थी और चार तंबू गाड़ लिए थे. वे खानाबदोशों के रूप में भारतीय क्षेत्र में आए थे और तंबू गाड़ लिए थे. भारत के विरोध के बाद चीनी सेना के कर्मी बाद में वहां से चले गए थे. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे उल्लंघन असामान्य नहीं है क्योंकि चीन और भारत दोनों की ही वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. भारत नियमित तौर पर ऐसी सभी घटनाओं को चीनी अधिकारियों के साथ उचित स्तर पर उठाता है.भारत और चीन की करीब 4000 किलोमीटर लंबी सरहद है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चीनी सेना द्वारा उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र में आने की घटनाएं 2017 में बढ़कर 426 हो गई थीं जो 2016 में 273 थी.
(इनपुट भाषा से)

बिपिन रावत ने कहा था, डोकलाम में चीनी सैनिकों की संख्या में आई काफी कमी, चीन ने साधी चुप्‍पी 

VIDEO: भारत-चीन सीमा पर हालात सामान्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com