
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत गुरुवार को सिक्किम पहुंचेंगे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिक्किम के डोकाला दर्रे में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तनातनी
नाथूला पास से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर नहीं जा पा रहे तीर्थयात्री
सड़क बनेगी तो चीन सिलीगुड़ी के बेहद करीब आ जाएगा
वैसे खबर यह है कि चीन यहां भूटान से सटे इलाके में सड़क बना रहा है. भारत इसका विरोध कर रहा है क्योंकि अगर यह सड़क बनी तो चीन सिलीगुड़ी (चिकन-नैक) के बेहद करीब आ जाएगा, जो सामरिक तौर से भारत के लिए एक बड़ा खतरा है. इस पूरे मामले में न तो सेना और न ही रक्षा मंत्रालय कुछ भी बोलने को तैयार है. बस इससे जुड़े कोई भी सवाल पूछने पर इतना ही कहते हैं नो कमेंट.
चीन के साथ सीमा पर बढ़ी तनातनी के बीच चीन ने इस मामले में भारत पर भूटान के लिए दखल देने का आरोप लगाया है. चीन ने कहा है कि भारत को किसी और देश के लिए दखल देने का अधिकार नहीं है. इस सबके बीच भूटान ने चीन के सामने राजनियक ऐतराज़ जताते हुए कहा है कि इस इलाके के डोक लाम में चीन का सड़क निर्माण करना इस जगह को लेकर हुए उस समझौते का उल्लंघन है, जिसमें इस विवादित इलाके में सीमा विवाद के निपटारे तक शांति बनाए रखने पर सहमति बनी थी. भूटान ने यहां पर सड़क निर्माण रोकने की मांग की है. गौरतलब है कि विवाद के केंद्र में आया यह इलाका भारत, भूटान और चीन की सीमा से सटा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं