आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती है. इस दिन को बाल दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. बताया जाता है कि बच्चों के ये बहुत प्रिय थे. बच्चे इन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी बुलाते थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान विभिन्न पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने नमन किया है.
Tributes to Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2021
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शांतिवन में पुष्पांजलि अर्पित की. ट्विटर पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, राष्ट्र के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Delhi: Congress interim president Sonia Gandhi pays floral tribute to the nation's first Prime Minister #JawaharlalNehru at Shantivan, on his birth anniversary today. pic.twitter.com/qCY5R5v4lE
— ANI (@ANI) November 14, 2021
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, ' हमारे बच्चे ही देश का आने वाला कल हैं, उन्हें बेहतर शिक्षा और अवसर देकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. सभी देशवासियों को बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती पर सादर नमन.'
हमारे बच्चे ही देश का आने वाला कल हैं, उन्हें बेहतर शिक्षा और अवसर देकर ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 14, 2021
सभी देशवासियों को बाल दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरु जी की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन। pic.twitter.com/ZWQrnYGXhJ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं