विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

दही-हांडी में 12 साल की उम्र से बड़े बच्चे हो सकते हैं शामिल : सुप्रीम कोर्ट

दही-हांडी में 12 साल की उम्र से बड़े बच्चे हो सकते हैं शामिल : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली:

दही-हांडी के आयोजकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ इसी साल के लिए यह राहत दी है।

कोर्ट ने यह फैसला दही-हांडी आयोजक समिति की याचिका पर सुनाया है। गोविंदाओं की मौतों को लेकर हाईकोर्ट ने नाबालिग गोविंदाओं के दही-हांडी में शामिल होने पर रोक लगाई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज 12 साल से बड़ी उम्र के बच्चों को इसमें शामिल होने की इजाजत दे दी है।

कोर्ट ने कहा है कि इस आयोजन में सभी तरह के सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन होना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और आठ हफ्तों में आगे किस तरह से गाइडलाइन्स होंगी, इस पर जवाब मांगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दही हांडी, सुप्रीम कोर्ट, जन्माष्टमी, बॉम्बे हाईकोर्ट, Ban On Minors, Dahi-Handi, Bombay High Court, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com