
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज केंद्र से कहा कि राज्य के तटीय क्षेत्र में आए भीषण चक्रवाती तूफान हुदहुद को राष्ट्रीय आपदा घोषित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने दो हजार करोड़ रुपये का तदर्थ राहत पैकेज दिए जाने की भी मांग की।
नायडू ने यहां सचिवालय में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
नायडू ने कहा कि एहतियाती कदम उठाकर सरकार लोगों को बचाने में सफल हो सकी है। उन्होंने अधिकारियों को बिजली के खंभों, ट्रांसफारमर, रेलवे लाइन, सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल से युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
नायडू ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने आपदा प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को लेकर राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं