मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सीहोर में कभी ढोल बजाते, तो कभी पारंपरिक आदिवासी धुन (Tribal Music) पर थिरकते दिखे. शिवराज सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील के भिलाई में जनजातीय परिवारों को वनाधिकार पट्टों का वितरण कर रहे थे. कार्यक्रम में 1216 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया गया.
सरकार ने ऐलान किया है वन भूमि पर वर्ष 2006 के पूर्व काबिज जनजातीय परिवारों को वनाधिकार पट्टे दिए जाएंगे. सीप नदी सिंचाई परियोजना में अब किसी की भी जमीन डूब में नहीं आएगी तथा परियोजना से पाइप के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा.
ये बात तो तय है कि दिल्ली-मुंबई से @ChouhanShivraj @OfficeofSSC पब्लिक कनेक्ट को समझा नहीं जा सकता...
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 20, 2020
इनकी ऊर्जा शानदार है ! @JansamparkMP pic.twitter.com/3qQMZeXQ5R
175 करोड़ रुपये की सीप नदी सिंचाई परियोजना से अगले साल तक 24 गांवों की 20 हजार एकड़ जमीन में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी. गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तौर तरीकों से स्वागत किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं