Mumbai:
केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 131 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह एक सुनियोजित विस्फोट था और इसमें टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने मीडिया से किसी तरह के कयास लगाने से बचने की अपील करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर हर दो घंटे के बाद न्यूज बुलेटिन जारी करेंगे। उन्होंने कहा, 26/11 की घटना के बाद देश में दो आतंकवादी हमले हुए हैं और दोनों महराष्ट्र में हुए हैं। पहला हमला पुणे में और दूसरा मुंबई में हुआ। लेकिन मुझे आशा है कि मुंबई और महाराष्ट्र की जनता इस सदमे से उबर जाएगी। चिदंबरम ने कहा कि विस्फोट का निशाना बाजार नहीं थे। आतंकवादी गुटों ने ऐसे इलाके चुने, जहां ज्यादा संख्या में लोग मौजूद हों। चिदंबरम ने इस बात से इनकार किया कि हमले के मामले में खुफिया असफलता रही। चिदंबरम ने कहा कि ऐसे सभी गुट, जो ऐसा हमला करने में सक्षम हैं, संदेह के दायरे में हैं।चिदंबरम ने कहा कि देश के हर शहर पर हमले का खतरा है। उन्होंने कहा, हम सबसे अशांत पड़ोस में रहते हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान आतंकवाद का केंद्र हैं। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम विस्फोट के लिए जिम्मेदार आतंकवादी गुटों को ढूंढ निकालेंगे। चिदंबरम ने कहा कि भारत में हर विदेशी सुरक्षित है। यह हमला विदेशियों का निशाना बनाकर नहीं किया गया था।चिदंबरम ने शृंखलाबद्ध विस्फोट के बाद की स्थितियों की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, वरिष्ठ मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। चिदंबरम इस बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। मुंबई में बुधवार शाम को हुए विस्फोटों में 18 लोग मारे गए। इनमें एक कटा सिर भी है, जिसकी पहचान अभी बाकी है। इस हमले में 131 लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल रात हमले के बाद अपने पहले बुलेटिन में आधिकारिक तौर पर 21 लोगों के मारे जाने की बात कही थी। यह पूछे जाने पर कि क्या ये विस्फोट इस महीने के अंत में होने वाली भारत-पाक वार्ता को पटरी से उतारने का प्रयास थे, चिदंबरम ने कहा कि इस मामले में हर पहलू की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, मैं भी इस बात को मानता हूं कि भारत-पाक बातचीत इस महीने होगी, आज से 10 दिन बाद। हम किसी पहलू से इनकार नहीं कर रहे। हम हर पहलू की जांच करेंगे। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि भारत सबसे अशांत पड़ोस में रह रहा है क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान आतंकवाद का केंद्र हैं। कल रात से हो रही जांच का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि आईईडी में विस्फोटक के तौर पर अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ, जिसके साथ टाइमर डिवाइस लगी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई हमला, चिदंबरम, मुंबई विस्फोट