विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

चिदंबरम ने असहनशीलता पर कांग्रेस के दावों की हवा निकाल दी : रिजिजू

चिदंबरम ने असहनशीलता पर कांग्रेस के दावों की हवा निकाल दी : रिजिजू
किरन रिजिजू (फाइल फोटो)
मुंबई: देश में 'असहनशीलता' पर जारी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने यह बयान देकर इस मुद्दे पर कांग्रेस के रुख की हवा निकाल दी है कि सलमान रुश्दी की किताब ‘दि सैटेनिक वर्सेस’ पर पाबंदी लगाने का फैसला एक गलती थी।

लोकसभा में असहनशीलता पर बहस के इतर रिजिजू ने पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस की ओर से पैदा किए गए असहनशीलता के माहौल की हवा तो चिदंबरम ने बहस से पहले ही निकाल दी।' केंद्रीय गृहराज्य मंत्री रिजिजू ने कहा कि इससे यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस ने यह आरोप लगाकर गलती की कि देश में 'असहनशीलता' का माहौल है।

सलमान रुश्दी की किताब पर पाबंदी गलत थी : चिदंबरम
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस खुद ही एक असहनशील पार्टी है। चिदंबरम ने इसे साबित कर दिया है।' तत्कालीन राजीव गांधी सरकार की ओर से रुश्दी के विवादित उपन्यास पर पाबंदी लगाने के 27 साल बाद चिदंबरम ने शनिवार को कहा था कि यह 'गलत' था।

तत्कालीन सरकार में गृहराज्य मंत्री रहे चिदंबरम ने एक कार्यक्रम में कहा था, 'मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि सलमान रुश्दी की किताब पर पाबंदी गलत थी।' रुश्दी की किताब पर अक्तूबर 1988 में पाबंदी लगाई गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरन रिजिजू, असहनशीलता, पी चिदंबरम, दि सैटेनिक वर्सेस, सलमान रुश्दी, Kiren Rijuju, Intolerance, The Satanic Versus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com