विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

हज 2026 की पूरी प्रक्रिया होगी डिजिटल, 65 साल से ज्‍यादा के हाजियों के लिए जानें क्‍या है अपडेट

किरेन रिजिजू ने कहा कि हम जल्द ही 2026 में होने वाले हज को लेकर हम अगले एक सप्ताह में हज पोर्टल खोलने जा रहे हैं.

हज 2026 की पूरी प्रक्रिया होगी डिजिटल, 65 साल से ज्‍यादा के हाजियों के लिए जानें क्‍या है अपडेट
हज को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

आप अगर अगले साल हज पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए केंद्र सरकार खुशखबरी लेकर आई है. दरअसल, सरकार अगले साल यानी 2026 से हज यात्रा पर जाने को लेकर तमाम प्रक्रियाओं को डिजिटिलाइज करने जा रही है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू हज रिव्यू मीटिंग के बात इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने 2026 में होने वाली हज यात्रा के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. 2025 में हज का आयोजन सबसे अच्छा रहा था. हम हज पर जाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सहूलियत देने पर काम कर रहे हैं. 

जल्द शुरू होगा पोर्टल

किरेन रिजिजू ने कहा कि हम जल्द ही 2026 में होने वाले हज को लेकर हम अगले एक सप्ताह में हज पोर्टल खोलने जा रहे हैं.  जो लोग भी अगले साल हज पर जाना चाहते हैं वो इस लाइम लाइन को सख्ती के साथ लागू करें. हज पर जाने वालों की उम्र अगर 65 साल से ज्यादा है तो उनके साथ किसी परिचित का होना जरूरी है. 

शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और स्टेकहोल्डर्स के साथ एक लम्बी बैठक कर हज 2026 से जुड़ी तैयारियों का जायज़ा लिया.

इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने कहा, "हमने 2026 में होने वाली हज यात्रा से जुड़ी तैयारी शुरू कर दी है. हम अगले एक हफ्ते के अंदर हाजियों के रजिस्ट्रेशन के लिए हज पोर्टल को खोल देंगे. जो हाजी अगले साल हज यात्रा पर जाना चाहते हैं उन्हें समय पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. सऊदी अरब सरकार ने एक तय टाइमलाइन तय किया है. हमें उसके हिसाब से ही 2026 में हज यात्रा की तैयारी करनी होगी. ट्रेवल एजेंट्स को भी तय टाइमलाइन के तहत ही यात्रा की तैयारी पूरी करनी होगी".  

रिजिजू ने कहा कि 2025 के दौरान हज यात्रा का आयोजन सबसे अच्छा रहा है. इस दौरान सिर्फ 64 हाजियों की fatality हुई, जबकि पिछले साल 200 से ज़्यादा हाजियों की fatality हुई थी.

जो हाजी 65 साल से ज़्यादा उम्र के हैं उनके साथ एक companion होना अनिवार्य होगा. रिजिजू के मुताबिक core हज के अलावा हाजियों के पास कम समय में हज करने का भी विकल्प होगा.

दिल्ली के आंबेडकर भवन में हुई हज रिव्यू मीटिंग में तय हुआ कि हज 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी. इस बार हाजियों के लिए तैयार किये जाने वाले कैम्प्स में खाना क्षेत्रीय ज़रूरतों के हिसाब से मुहैया कराने की है. सरकार की तैयारी हज यात्रा को सुरक्षित, सुगम और अधिक सम्मानजनक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखने की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com