नई दिल्ली:
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि 26/11 के हमले को अंजाम देने वालों को पाकिस्तान सरकार का या सरकार के लिए काम करने वाली संस्थाओं का समर्थन प्राप्त था। मुम्बई हमलों के सिलसिले में गिरफ्तार अबु जिंदाल हमजा की स्वीकारोक्ति से इस आतंकवादी हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका साबित हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है।
चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम जिंदाल को पिछले एक वर्ष से ढूंढ रहे थे। उसकी स्वीकारोक्ति से 26/11 के हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका साबित हो गई है।
हमजा को 21 जून को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। सऊदी अरब ने उसे भारत भेजा था। गौरतलब है कि अबू हमजा उस समय पाकिस्तान के कराची में मौजूद उस कंट्रोल रूम में मौजूद था जहां से आंतकियों को फोन पर निर्देश दिए जा रहे थे।
चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम जिंदाल को पिछले एक वर्ष से ढूंढ रहे थे। उसकी स्वीकारोक्ति से 26/11 के हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका साबित हो गई है।
हमजा को 21 जून को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। सऊदी अरब ने उसे भारत भेजा था। गौरतलब है कि अबू हमजा उस समय पाकिस्तान के कराची में मौजूद उस कंट्रोल रूम में मौजूद था जहां से आंतकियों को फोन पर निर्देश दिए जा रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं