
छत्तीसगढ़ में सीएएफ के जवान उपेंद्र साहू 14 मार्च को नक्सलियों के हमले में शहीद हुए. सरकार से सहायता राशि जैसे ही मिली अपनी और बच्चों की तकलीफ को भूलकर उनकी विधवा पत्नी ने दूसरों की मदद के लिए हाथ बढ़ा दिया. जगदलपुर की इस महिला को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ राज्य के मुखिया भी सलाम कर रहे हैं. नक्सली हमले में शहीद सीएएफ के जवान उपेंद्र साहू की पत्नी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपये का दान दिया है.
बस्तर के बोदली में 14 मार्च को नक्सलियों के आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से उपेन्द्र साहू शहीद हो गए. बाद में उनकी पत्नी राधिका अपने एक बच्चे के साथ मायके में रहने लगी. राधिका ने बताया कि उपेन्द्र कठिन वक्त में हमेशा लोगों की मदद करते थे, उनके लिए खड़े रहते थे. इसलिए उन्होंने भी इस मुश्किल वक्त में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की.
14 मार्च को नक्सलियों के हमले में पति शहीद हुए, सरकार से सहायता राशि जैसे ही मिली अपनी और बच्चों की तकलीफ को भूलकर शहीद की विधवा ने दूसरों की मदद के लिये हाथ बढ़ा दिया पैसे मुख्य मंत्री राहत कोष में #COVIDー19 से लड़ने दान कर दिया @narendramodi @rajnathsingh @ndtvindia #Legend pic.twitter.com/ozjxBfKPVd
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 29, 2020
राधिका ने कहा कि उसके बेटे की तरह ऐसे कई बच्चे हैं जो कोरोना की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) के चलते बिना भोजन के भूखे रह रहे हैं. ऐसे में उनकी कोशिश है कि उनके दिए हुए थोड़ी बहुत दान से ऐसे लोगों को मदद पहुंचे. यही उनकी उनके पति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
राधिका अपने बच्चे के साथ बस्तर के एसपी दीपक झा के पास सहायता राशि लेकर पहुंची तो एसपी ने राधिका को समझाने की कोशिश की कि सीएम के राहत कोष में 10 हजार रुपये दान करने के बजाय वह अपने बेटे के खाते में पैसा जमा कर सकती हैं. लेकिन राधिका ने एसपी और कलेक्टर से जोर देकर कहा कि उसके बेटे की तरह कई बच्चे हैं जो कोरोना की वजह से बिना भोजन के भूखे रह रहे हैं. ऐसे में वे उन्हें अपनी ओर से थोड़ी बहुत मदद पहुंचाना चाहती हैं. राधिका की उदारता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सैल्यूट किया है.
बस्तर में एक महीने पहले हमारे जवान उपेंद्र साहू जी नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 29, 2020
उनकी पत्नी राधिका साहू जी कल बस्तर SP के पास पहुँचीं और दस हज़ार रुपये "मुख्यमंत्री राहत कोष" में कोरोना से लड़ने हेतु प्रदान कर बोली " मेरे पति होते तो वो भी यही करते"
नि:शब्द हूँ। सलाम है pic.twitter.com/QVEZY28QTi
(बस्तर में विकास तिवारी के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं