प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर:
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग सहित अब पीवीसी और क्लोरीन युक्त प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों (कैरी बैग्स) पर दिसम्बर 2014 में लगाए गए प्रतिबंध के दायरे में अब पालीविनायल क्लोरीन (पीवीसी) और क्लोरीन युक्त प्लास्टिक अर्थात विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री (पीवीसी के बेनर, फ्लेक्स, होर्डिंग्स, फोम बोर्ड आदि) तथा खान-पान के लिए प्रयुक्त होने वाले कप, ग्लास, प्लेट, बाउल एवं चम्मच को भी शामिल कर लिया है तथा इन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है.
VIDEO : नीतियां बदलने की जरूरत
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की प्लास्टिक जनित वस्तुओं के निर्माण, भण्डारण, आयात, विक्रय, परिवहन और उपयोग पर भी राज्य सरकार ने पाबंदी लगा दी है. उन्होंने बताया कि आवास और पर्यावरण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
(इनपुट भाषा से)
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों (कैरी बैग्स) पर दिसम्बर 2014 में लगाए गए प्रतिबंध के दायरे में अब पालीविनायल क्लोरीन (पीवीसी) और क्लोरीन युक्त प्लास्टिक अर्थात विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री (पीवीसी के बेनर, फ्लेक्स, होर्डिंग्स, फोम बोर्ड आदि) तथा खान-पान के लिए प्रयुक्त होने वाले कप, ग्लास, प्लेट, बाउल एवं चम्मच को भी शामिल कर लिया है तथा इन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है.
VIDEO : नीतियां बदलने की जरूरत
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की प्लास्टिक जनित वस्तुओं के निर्माण, भण्डारण, आयात, विक्रय, परिवहन और उपयोग पर भी राज्य सरकार ने पाबंदी लगा दी है. उन्होंने बताया कि आवास और पर्यावरण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं