विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2021

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया
दंतेवाड़ा में एक नक्सली सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम जब नक्सल विरोधी अभियान पर निकली, तब सुरन्नार और टेटम गांवों के बीच स्थित एक जंगल में सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी होने लगी.

उन्होंने कहा, "गोलीबारी बंद होने के बाद, मुचकी मासा के रूप में पहचाने गए एक नक्सली का शव एक हथियार के साथ घटनास्थल से बरामद किया गया." पल्लव ने कहा कि मासा, जो एक जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था, क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं में शामिल था और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित मुठभेड़ स्थल पर अभी तलाशी अभियान जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तिरुपति मंदिर का प्रसाद जिस घी से बना, उसमें मिली पशुओं की चर्बी, सामने आई लैब रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Next Article
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com