छत्तीसगढ़ इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट में सात कर्मचारी घायल

छत्तीसगढ़ इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट में सात कर्मचारी घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर:

छत्तीसगढ़ इस्पात संयंत्र में हुए एक विस्फोट में कम से कम सात कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. रायपुर पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि घटना कल रात तिल्डा थानाक्षेत्र स्थित बजरंग इस्पात में उस वक्त हुई जब कर्मचारी भट्ठी के नजदीक काम कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार रात की पाली के दौरान कर्मचारी अपने काम में मसरूफ थे, जब अचानक भट्ठी के चैंबर में विस्फोट हो गया. इससे गर्म तरल पदार्थ उन पर गिर गया और वे झुलस गए.

रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी और अधीक्षक घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कहा, ‘‘घटना में सात कर्मचारी घायल हो गए थे जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘ ऐसा बताया जा रहा है कि दो घायल 80 प्रतिशत तक झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर है. ’’

उन्होंने बताया कि विस्फोट की असली वजह पता लगाने के लिए पुलिस दल और विशेषज्ञों को मौके पर भेजा गया है. अधीक्षक ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और तफ्तीश जारी है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com