विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2012

अगवा डीएम के ठिकाने का पता चला, सुरक्षाबलों ने रोकी कार्रवाई

अगवा डीएम के ठिकाने का पता चला, सुरक्षाबलों ने रोकी कार्रवाई
रायपुर / सुकमा / चेन्नई: छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा अगवा किए सुकमा जिले के डीएम एलेक्स पॉल मेनन के ठिकाने का पता चल गया है। सूत्रों के मुताबिक बस्तर के इलाके में उन्हें 400 से 500 माओवादियों ने घेर रखा है। सुरक्षाबलों ने वहां ऑपरेशन रोक दिया है, क्योंकि वे अभी नक्सलियों के साथ सीधी मुठभेड़ नहीं चाहते हैं। अगवा डीएम एलेक्स पॉल मेनन को रिहा करने के बदले नक्सलियों ने अपने आठ साथियों को छोड़ने और ऑपरेशन ग्रीनहंट को बंद करने की मांग रखी है। नक्सलियों ने अपनी मांगें पूरी करने के लिए राज्य सरकार को 25 अप्रैल तक का समय दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने जिलाधिकारी की रिहाई के बदले ऑपरेशन ग्रीनहंट बंद करने, क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वापस बैरक में भेजने, फर्जी मामलों में जेलों में बंद लोगों को रिहा करने और अपने आठ साथियों मरकाम गोपन्ना उर्फ सत्यम रेड्डी, निर्मल अक्का उर्फ विजय लक्ष्मी, देवपाल चन्द्रशेखर रेड्डी, शांतिप्रिय रेड्डी, मीना चौधरी, कोरसा सन्नी, मरकाम सन्नी और असित कुमार सेन की रिहाई की मांग की है।

नक्सलियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को 25 अप्रैल तक का समय दिया है तथा इसके बाद वे जिलाधिकारी का फैसला जन अदालत में करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DM Kidnapped In Chhattisgarh, Alex Menon, Chhattisgarh Collector, Maoists Kidnap Collector, डीएम का अपहरण, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया डीएम को अगवा, एलेक्स पॉल मेनन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com