Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने टीवी टावर पर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले के परता पुलिस थाना के मरेंगा गांव में रविवार की सुबह नक्सलियों ने टीवी टावर की सुरक्षा में तैनात जिला पुलिस बल के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें तीन जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया।
गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मरेंगा गांव में दूरदर्शन का टीवी टावर है जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात किए जाते हैं। आज सुबह नक्सलियों ने यहां घात लगाकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया और घायल को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया। पुलिस ने हमलावर नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं