छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नसबंदी के दौरान 13 महिलाओं की मौत की जांच अभी जारी है। राज्य सरकार का कहना है कि सारी जांच रिपोर्ट उनके पास आ चुकी है, जिसके आधार पर अब पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।
हमारे संवाददाता सिद्धार्थ रंजन दास ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल से बात की। मंत्री ने बताया कि दवाई में जहरीले तत्व होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि सारे विषय न्यायिक आयोग के पास हैं। मंत्री ने कहा कि नसबंदी की प्रक्रिया के मापदंडों का भी उल्लंघन हुआ है।
डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की ओर इशारा करते हुए अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टर बच नहीं सकते। उनकी भी गलती है।
कहा जा रहा है कि जांच रिपोर्ट की तरक्की के साथ ही दवा सप्लाई करने वाली कंपनी की मुसीबत और बढ़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं