विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2011

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 5 जवान शहीद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पांच जवान शहीद हो गए। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक नक्सल अभियान राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राजधानी रायपुर से लगभग 300 किलोमीटर दूर नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाराघाटी पुलिस शिविर के करीब नक्सलियों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें बल के पांच जवान शहीद हो गए हैं। श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 16वीं बटालियन के पांच जवान सुबह अपने शिविर से कुछ दूरी पर स्थित गांव के करीब नित्यकर्म के लिए गए हुए थे। जवान जब गांव के करीब तालाब के पास पहुंचे, तब नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस घटना में बल के हवलदार संतोष पहारे, आरक्षक चंदन सिंह, आरक्षक ताराचंद, आरक्षक राजेंद्र दीवान शहीद हो गए तथा आरक्षक संतोष यादव घायल हो गया। संतोष यादव ने बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद हमलावर नक्सली पुलिस जवानों के करीब पहुंचे तथा उनसे एक एके-47 और एक इंसास रायफल लूट ली। घटना की जानकारी मिलते ही शिविर में तैनात जवानों ने वहां मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बल द्वारा जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, नक्सली हमला, नारायणपुर