विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2019

AIADMK का होर्डिंग गिरने के बाद टैंकर की टक्कर से हुई महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार को 23-वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की उस समय मौत हो गई, जब गैरकानूनी तरीके से लगा एक होर्डिंग उसके ऊपर जा गिरा, और उसके बाद एक वॉटर टैंकर ने भी उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया.

AIADMK का होर्डिंग गिरने के बाद टैंकर की टक्कर से हुई महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
चेन्नई में 23-वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
चेन्नई:

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार को 23-वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की उस समय मौत हो गई, जब गैरकानूनी तरीके से लगा एक होर्डिंग उसके ऊपर जा गिरा, और उसके बाद एक वॉटर टैंकर ने भी उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया.

एक IT कंपनी में काम करने वाली सुबाश्री अपने दोपहिया पर सवार होकर पल्लावरम-तोरईपक्कम रेडियल रोड पर जा रही थी, जब एक अनधिकृत होर्डिंग उस पर गिर पड़ा, और वह भी नीचे गिर गई. कुछ ही सेकंड बाद एक टैंकर ने उसके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे सुबाश्री के सिर पर चोट आई. चश्मदीदों के मुताबिक, दफ्तर से घर जा रही सुबाश्री ने हादसे के समय हेल्मेट भी पहना हुआ था.

चूल्हे पर इडली बनाकर 1 रुपये में बेचती है ये बुजुर्ग महिला, आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट और हुआ ऐसा...

होर्डिंग पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी तथा उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के अलावा भूतपूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तस्वीरें थीं, और यह सड़क के बीच बनी पटरी पर सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के स्थानीय नेता सी. जयगोपाल ने लगवाया था. सी. जयगोपाल ने यह होर्डिंग अपने परिवार में होने वाले विवाह समारोह के सिलसिले में लगवाए थे, जिसमें उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) ने शिरकत की थी.

चेन्नई दक्षिण क्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) सी. माहेश्वरी ने NDTV को बताया, "ये होर्डिंग अनधिकृत हैं... हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने इन्हें लगवाया था..."

पिता कांग्रेस के दिग्गज नेता, बेटी ने थामा BJP का दामन, चुनाव में मिली हार लेकिन अब बन गईं राज्यपाल

टैंकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चेन्नई के स्थानीय प्रशासनिक निकाय ने उस प्रेस को सील कर दिया है, जिसमें इन होर्डिंग को छापा गया था. पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया, "हमने रैश ड्राइविंग, सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने और लापरवाही से जान लेने का केस दर्ज कर लिया है..."

राज्य में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) ने युवती की मौत को लेकर राज्य सरकार तथा पुलिस की कड़ी आलोचना की है. DMK प्रमुख एम.के. स्टालिन ने तमिल भाषा में ट्वीट कर कहा, "सरकार की उदासीनता की वजह से लगाए गए होर्डिंग, प्रशासन की गैरज़िम्मेदारी और पुलिस की अक्षमता के चलते सुबाश्री की जान चली गई... सत्ता के अहंकार के चलते किए जाने अत्याचारों की वजह से कितनी जानें कुर्बान होंगी..."

पब्लिक टॉयलेट में 19 सालों से रह रही है ये बुजुर्ग महिला, पीछे की कहानी है काफी इमोशनल

नवंबर, 2017 में अपनी भावी दुल्हन से मुलाकात करने के लिए अमेरिका से कोयम्बटूर स्थित अपने घर लौटे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत भी उस वक्त हो गई थी, जब उसकी मोटरसाइकिल लकड़ी से बने एक अस्थायी होर्डिंग से टकरा गई थी, जो सत्तासीन AIADMK ने MGR जन्मशती समारोह के सिलसिले में सड़क पर लगवाया था. वे होर्डिंग मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी का शहर में आने पर स्वागत करने के लिए लगाया गया था. अक्टूबर, 2017 में मद्रास हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और होर्डिंग लगाने पर पाबंदी लगा दी थी.

Video: चोरी के इरादे से आए बदमाशों को बुजुर्ग दंपत्ति ने मारकर भगाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक
AIADMK का होर्डिंग गिरने के बाद टैंकर की टक्कर से हुई महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Next Article
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com