विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2018

चेन्नई: हॉस्टल की लिफ्ट में छात्रा के सामने कर्मचारी ने की 'गंदी हरकत', वार्डन ने ड्रेस को बताई वजह

ग्रेजुएशन दूसरे साल की छात्रा ने आरोप लगाया कि होस्टल की लिफ्ट में एक पुरुष कर्मचारी ने उसके सामने अश्लील हरकत की है.

चेन्नई: हॉस्टल की लिफ्ट में छात्रा के सामने कर्मचारी ने की 'गंदी हरकत', वार्डन ने ड्रेस को बताई वजह
कैम्पस में प्रदर्शन करती छात्राएं.
चेन्नई: चेन्नई के एक कॉलेज के हॉस्टल में एक कर्मचारी द्वारा छात्रा के सामने कथित रूप से मास्टरबेट करने के बाद हजारों की संख्या में छात्राओं ने बीती रात प्रदर्शन किया. एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन दूसरे साल की छात्रा ने आरोप लगाया कि होस्टल की लिफ्ट में एक पुरुष कर्मचारी ने उसके सामने अश्लील हरकत की है. छात्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'कॉलेज के पुरुष माली ने लिफ्ट में मेरे सामने मास्टरबेट किया. मुझे चौथी मंजिल पर जाना था, वह मुझे आठवीं मंजिल तक ले गया. मैंने जब तक चीखना शुरू नहीं किया, तब तक मुझे जाने नहीं दिया.'

छात्रों द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र कैम्पेस में प्रदर्शन कर रहे हैं, नारे लगा रहे हैं.' वहीं, दूसरे वीडियो में छात्राओं को होस्टल ब्लॉक का गेट तोड़कर बाहर आते देखा जा सकता है. होस्टल के गेट बंद कर दिए गए थे. एक छात्रा नेता ने कहा, 'यूनिवर्सिटी अधिकारी इसके लिए हमारे कपड़ों को दोष दे रहे हैं, और उन्हें अनुचित बताया. वे हमारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे है. इससे पहले भी पुरुष कर्मचारियों के हमारे कमरों में झांकने की घटनाएं सामने आई हैं.'

दिल्ली: चलती बस में की 'अश्लील हरकत' तो युवती ने सैंडल से की धुनाई, PCR ने नंबर ट्रेस कर दबोचा

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने कार्रवाई न करने के आरोप का खंडन किया और कहा कि प्रशासन शिकायत पर कार्रवाई करेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई को वाइस चांसलर संदीप संचेती ने बताया, 'छात्र हमसे बातचीत कर रहे हैं. जो भी मामला है, उस पर कार्रवाई होगी. अगर कोई मामला आता है तो उसकी जांच की जाएगी.' एक वीडियो में प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ बैठक में उन्हें एक लड़की से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ''बिना मतलब का कोई मुद्दा ना बनाओ'.'

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फी के लिए होड़ के बाद निर्वस्त्र होने का वीडियो वायरल

होस्टल वार्डन ने एनडीटीवी को बताया कि माली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस ने इससे इनकार किया और कहा कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने एनडीटीवी से कहा, 'हमारी जांच में सामने आया है कि एक 38 वर्षीय टॉयलेट साफ करने वाले कर्मचारी की नई नियुक्ति हुई है. वह लिफ्ट में दो महिलाओं के साथ था और वहां पर लिफ्ट ऑपरेट करने में कंफ्यूज हो गया था.' 

Uber Eats के डिलीवरी बॉय ने दरवाजे पर पहुंचकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ VIDEO

अश्लील हरकतें करने वाला सनकी गिरफ्तार  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com