चेन्नई: पब्लिक टॉयलेट में तस्वीरें लगाने से नाराज लोग, पोस्टर फाड़े

चेन्नई: पब्लिक टॉयलेट में तस्वीरें लगाने से नाराज लोग, पोस्टर फाड़े

टॉयलेट में अपनी तस्वीर वाले पोस्टर लगाने से नाराज लोग

तमिलनाडु सरकार का नम्मा टॉयलेट प्रोजेक्ट विवादों में घिर गया है। चेन्नई में पब्लिक टॉयलेट में अपनी तस्वीरें लगाने से नाराज़ लोगों ने पोस्टर फाड़ दिए और जमकर नारेबाज़ी की। स्लम में रहने वाले इन लोगों का आरोप है कि उनकी तस्वीरें जनगणना के आंकड़ों के लिए ली गई थीं लेकिन, उनका इस्तेमाल पब्लिक टॉयलेट में कर लिया गया। नाराज लोगों का आरोप है कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं जिससे उन्हें शर्मिंदगी हो रही है।

पोस्टरों पर लिखा- सबके लिए टॉयलेट....

दरअसल, तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में राज्य में कई सौ पब्लिक टॉयलेट बनाए हैं। तमिलनाडु सरकार ने इनका नाम नम्मा टॉयलेट रखा है। टॉयलेट में लगे इन पोस्टरों पर लिखा था- सबके लिए टॉयलेट।
 


'सरकार एजेंसियों पर था पूरा भरोसा'...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिन लोगों की तस्वीरें इन पोस्टरों पर लगाई गई हैं, उनका कहना है कि उन्हें कहा गया था कि उनकी तस्वीरें केवल जनगणना के आंकड़ों के लिए ली जा रही हैं और इन तस्वीरों का इस्तेमाल पब्लिक टॉयलेट जैसे किसी प्रॉजेक्ट में किया जाएगा, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। उनका कहना है कि सरकारी एजेंसियों पर उन्हें भरोसा था।