चेन्नई:
शनिवार को राज्य के बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत सामग्री ले जाने वाली सीमित उड़ानों के लिए चेन्नई के हवाई अड्डे को खोल दिया गया। दोपहर में ऐसे चार हवाई जहाज़ों ने उड़ान भरी। साथ ही एयरपोर्ट का इस्तेमाल उन हेलिकॉप्टरों के लिए भी किया गया, जो बाढ़ ग्रसित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। रुक-रुककर बारिश हो रही थी और इस बीच आंशिक रूप से हवाई अड्डे पर काम जारी रहा।
यह भी पढ़ें - कमर्शियल फ्लाइट पर अभी भी विराम
गौरतलब है कि मंगलवार शाम पानी भर जाने की वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। उसके बाद से अब तक शनिवार को पहली बार हवाई अड्डे का फिर से इस्तेमाल किया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि अगला कदम सीमित कमर्शियल फ्लाइट को शुरू करना होगा लेकिन यह तभी हो सकता है जब बिजली आपूर्ति पटरी पर आ जाए। तमिलनाडु के बिजली विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि बिजली की सप्लाई शुरू हो चुकी है लेकिन एयरपोर्ट कुछ आंतरिक समस्याएं झेल रहा है।
यह भी पढ़ें - कमर्शियल फ्लाइट पर अभी भी विराम
गौरतलब है कि मंगलवार शाम पानी भर जाने की वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। उसके बाद से अब तक शनिवार को पहली बार हवाई अड्डे का फिर से इस्तेमाल किया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि अगला कदम सीमित कमर्शियल फ्लाइट को शुरू करना होगा लेकिन यह तभी हो सकता है जब बिजली आपूर्ति पटरी पर आ जाए। तमिलनाडु के बिजली विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि बिजली की सप्लाई शुरू हो चुकी है लेकिन एयरपोर्ट कुछ आंतरिक समस्याएं झेल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेन्नई हवाई अड्डा, चेन्नई आपदा, तमिलनाडु आपदा, राहत एवं बचाव अभियान, सीमित उड़ान, Chennai Air Port, Chennai Disaster, Tamilnadu Flood, Chennai Rescue Operations