New Delhi:
भारतीय सेना का एक 'चीता' हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से पाकिस्तान की सीमा में घुस गया। पाकिस्तान ने हेलीकॉप्टर पर सवार चार भारतीयों को हिरासत में ले लिया है। यह घटना जम्मू-कश्मीर के करगिल सेक्टर के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के इलाके में हुई। इस बीच, भारतीय सेना ने साफ किया है कि हेलीकॉप्टर उतरने में जानबूझकर वायुसीमा का उल्लंघन नहीं किया गया है, बल्कि खराब मौसम की वजह से मजबूरन इसे वहां उतरना पड़ा।यह हेलीकॉप्टर लेह से करगिल जा रहा था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी भारतीय सुरक्षित हैं। हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई के लिए कोशिशें जारी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय हेलीकॉप्टर, पाकिस्तानी सीमा, चीता हेलीकॉप्टर