विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

पंजाब के पठानकोट में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

पंजाब के पठानकोट में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तरी पंजाब में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को मार गिराया. घटना पठानकोट जिले के डिंडा बार्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के पास बामियाल सेक्टर में हुई.

घुसपैठिया लगातार चेतावनी देने के बाद भी भारतीय सीमा के बाड़े के पास आ गया, जिसके बाद उसे मार गिराया गया. यह क्षेत्र पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर सीमा के नजदीक है.

पठानकोट हमले की जांच करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी इस बात का खुलासा किया था कि डिंडा बॉर्डर आउट पोस्ट के पास से आतंकवादियों ने भारत में प्रवेश किया. दीनानगर (27 जुलाई 2015) और पठानकोट (2 जनवरी 2016) हमले के बाद बीएसएफ जवान और ज्यादा चौकन्ने हो गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, पाकिस्तानी घुसपैठिये, BSF, Intruder Shot Dead