
पाकिस्तान नौकाएं जब्त (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन दिनों में चार पाकिस्तानी नौकाएं जब्त
26/11 हमले में भी हुआ था नौका का इस्तेमाल
बीएसएफ ने इलाके में गश्ती बढ़ाई
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ ने सर क्रीक क्षेत्र की भारतीय सीमा से मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नौका जब्त की है. पिछले तीन दिनों में बीएसएफ द्वारा जब्त की गई यह चौथी नौका है. बीएसएफ ने अपने खोज अभियान के दौरान मंगलवार को सर क्रीक के पास से मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका जब्त की थी. अधिकारियों ने बताया कि इसी क्षेत्र से बीएसएफ ने कल मछली पकड़ने वाली और दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की थीं.
बीएसएफ ने सतर्कता बरतते हुए सर क्रीक इलाके के आसपास गश्त बढ़ा दी है. इस दलदलीय इलाके में घुटनों तक पानी है. बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक, हमने सुरक्षा बढ़ा दी है. हम नावों की खोज में लगे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाकिस्तान सीमा, पाकिस्तानी नौकाएं जब्त, मुंबई हमला, India-Pakistan, Pakistani Boat Sezied, Mumbai Attack