विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2018

छत्तीसगढ़ में एससी-एसटी एक्ट संसोधन की समस्या

रमन सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य सरकार प्रभावित हुआ है. राज्य में एससी-एसटी वर्ग के सम्मान की रक्षा करना सरकार का दायित्व है.

छत्तीसगढ़ में एससी-एसटी एक्ट संसोधन की समस्या
रमन सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: देश ने 2 अप्रैल को दलितों कै गुस्सा देखा, गुस्सा अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न अधिनियम में संशोधन के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ. फैसला सर्वोच्च अदालत का था सो बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश ने इसे फौरन लागू किया.हालांकि अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पलट गए, पीएचक्यू से जारी आदेश रद्द करते हुए रमन सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य सरकार प्रभावित हुआ है. राज्य में एससी-एसटी वर्ग के सम्मान की रक्षा करना सरकार का दायित्व है. हमारी सरकार हमेशा से ही इस वर्ग के लिए संवेदनशील रही है. हमारी सरकार उनके हितों की रक्षा करने में समर्थ है और इसीलिए हमने पुलिस के सर्कुलर को रद्द करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: SC/ST एक्ट पर आएगा अध्यादेश? सरकार पर दलित संगठन बना रहे दबाव

हम अदालत में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे. दबाव मध्यप्रदेश पर भी है लेकिन शायद परशुराम जयंति पर जिस तरह शिवराज को सवर्णों ने मंच पर घेरा फिलहाल सरकार सावधानी से चलना चाहती है. इसलिए गृहमंत्री के साथ हाईलेवल मीटिंग के बावजूद सरकार पशोपेश में हैं. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं ऐसे में बीजेपी को लगता है दलितों के साथ सवर्णों की नाराजगी से कहीं कमल मुरझा ना जाए फैसला लेने पर एक डर अदालत की अवमानमा का भी है.

VIDEO: रमन सिंह ने एससी-एसटी एक्ट पर रखी अपनी बात.


मध्यप्रदेश में दलितों की आबादी 16 फीसद के आसपास है, छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति-जनजाति के लभगघ 40 फीसद वोटर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन से पहले ही नेताओं के बगावती हुए तेवर, भारती ने दिया बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ में एससी-एसटी एक्ट संसोधन की समस्या
'हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की 5 को सैलरी, 10 को पेंशन' - विधानसभा में सीएम सुक्खू का ऐलान
Next Article
'हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की 5 को सैलरी, 10 को पेंशन' - विधानसभा में सीएम सुक्खू का ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com